जूनियर डॉक्टर हड़ताल को आईएमए का मिला समर्थन

6/3/2021 4:36:24 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। आपको बता दें कि हड़ताल का आज चौथा दिन है जूनियर डॉक्टर की इस हड़ताल में चिकित्सा के क्षेत्र के अधिकारी संघ में अपना समर्थन दिया है। जुड़ा की मांग को शासन से मानने का लिखित दस्तावेज देते हुए 48 घंटे की समय सीमा भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित को सौप आए है। उन्होंने शासन पर आरोप भी लगाया है कि डॉक्टर्स को लेकर शासन का रवैया ठीक नहीं है।



सूत्री मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर का हड़ताल का आज चौथा दिन है और अब जेडीए के समर्थन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संगठन भी उनके साथ आ खड़े हुए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सर्विस डॉक्टर्स विंग के डॉ माधव साहनी ने जुड़ा को लेकर जुड़ा के समर्थन में दिया। उन्होंने ज्ञापन की बात मीडिया से करते हुए कहा कि हड़ताली जेडीए के परिवारों को धमकाया जा रहा है और साथ ही शासन द्वारा किए जा रहे अनदेखी को शासन का पक्षपातपूर्ण रवैया बताया गया। डॉक्टर माधव हसनी के अनुसार एमजीएम डीन को दिए गए ज्ञापन में संघ ने 48 घंटे का समय दिया है के जेडीए की मांग को मानी जाए अन्यथा संघ द्वारा बैठक का निर्णय लेते हुए इस मामले में आगे भी और कार्यवाही की जाएगी।

meena

This news is Content Writer meena