MP में बढ़ेगी हाईवे की चौड़ाई, गरीबों को राशन के साथ मिलेगी मूंग दाल, कैबिनेट मीटिंग में हुए अहम फैसले

10/12/2021 6:31:05 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अचानक से कैबिनेट मीटिंग बुलाई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई। औद्योगिक और रोजगार क्रांति की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए कोविड-19 से प्रभावित उद्योगों को उभारने के लिए कई प्रस्तावों पर सहमती बनी। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेई न्यास के गठन को भी मंजूरी दी गई। बता दें कि वैसे कल यानी बुधवार को कैबिनेट मीटिंग होनी थी लेकिन अष्टमी पूजन में व्यस्तताओं के मद्देनजर आज अचानक से कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई। इस वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में कई मंत्री भी शामिल हुए।

इन मुद्दों पर लगी मुहर...
ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण के लिए 319 पदों की स्वीकृति
ग्वालियर में अटल बिहारी बाजपेई न्यास का गठन होगा। संस्थान को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ग्वालियर में न्यास बनाया जाएगा। न्यास में अटलजी की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसमें सेमिनार-शोध के आयोजन होंगे और साथ ही पार्क और लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी।
बेटमा में 190 हेक्टेयर में बनेगा फर्नीचर क्लस्टर
हाइवे की चौढ़ाई बढ़ाई जाएगी, अब सात मीटर चौड़ी होगी हाइवे की सड़कें
गरीबों को राशन के साथ मूंग की दाल भी मिलेगी
एयर कार्गो हब की जमीन राजस्व विभाग को दी जाएगी
ग्वालियर और दतिया जिले की साढ़े आठ हजार एकड़ भूमि उद्योगों के लिए दी जाएगी। इससे अविकसित भूमि विकसित की जाएगी।
ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 319 पद स्वीकृत

meena

This news is Content Writer meena