पाकिस्तान के PM इमरान खान ने CAA पर उठाए सवाल, शिवराज सिंह ने उर्दू में दिया जबाव

12/19/2019 1:13:09 PM

भोपाल: नागरिकता संशोधन कानून पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सवाल उठाने के बाद मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने उन्‍हें उर्दू में ट्वीट कर करारा जबाव दिया है। बता दें कि, इमरान खान ने प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह की लाइनों का उदाहरण देते हुए कहा था कि भारत के मुसलमानों को नागरिकता से वंचित करने के लिए यह कानून बनाया गया है। भारत कट्टरवादी विचारधारा की ओर बढ़ रहा है।

کیا اردو میں کوئی ایموجیز ہیں؟ https://t.co/LnlCzq3PLQ

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 19, 2019


शिवराज सिंह ने इमरान खान के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए पूछा कि, क्या ऊर्दू में भी कोई इमोजी है। वहीं शिवराज सिंह के ऊर्दू ट्वीट पर यूजर काफी हैरान है। हालांकि एक यूजर ने तो ट्वीट कर पूछ ही लिया कि मामा आपने उर्दू सीख ली क्या? इसका जबाव देते हुए शिवराज ने मजाक भरे लहजे में कहा कि 'अरे भांजे साहब। आखिर गूगल ट्रान्सलेट किस दिन काम आएगा?' 

 

 

 

meena

This news is Edited By meena