इमरती देवी का अपनी ही विधानसभा में विरोध, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

9/29/2020 5:59:30 PM

डबरा: मध्य प्रदेश में उपचुनाव का डंका बज चुका है। 10 नवंबर को सभी 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। साथ ही साथ प्रदेश में यह भी तय हो जाएगा कि बीजेपी सत्ता पर कायम रहेगी या कांग्रेस फिर से अपना परचम लहराएगी। साथ साथ उन 22 विधायकों व मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होगा जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन इससे पहले प्रदेश में कई जगह जनता उन दल बदलुओं को अपना नहीं रही और सरेआम उनके चुनाव प्रचार का विरोध कर रही है। इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य की नजदीकी मंत्री इमरती देवी का अपनी ही विधानसभा में ग्रामीणों ने पूर जोर विरोध किया है और इमरती देवी को काले झंडे दिखाए हैं।



दरअसल, महिला एवं विकास मंत्री इमरती देवी जो डबरा विधानसभा की प्रत्याशी है और सुरेश राजे के खिलाफ मैदान में हैं। वह आज गिजोर्रा गांव में चुनाव प्रचार के लिए निकली थी। लेकिन ग्रामीणों ने इमरती देवी को काले झंडे दिखाए और इमरती देवी मुर्दाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के हाथों से काले झंडे छुड़ाए।

meena

This news is meena