फर्जी रजिस्ट्री कांड मामले में तहसीलदार, पटवारी समेत 24 पर केस दर्ज

10/23/2018 4:16:33 PM

उज्जैनः आगर-मालवा और शाजापुर जिले के 300 किसानों की जमीन के फर्जी रजिस्ट्री कांड में सोमवार को ईओडब्लयू उज्जैन ने 26 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। 150 करोड़ से ज्यादा की यह धोखाधड़ी करीब चार साल पुरानी है, इसमें सालभर पहले ईओडब्ल्यू शाखा को शिकायत मिली थी। जांच के बाद ईओडब्ल्यू पुलिस ने तत्कालीन उप पंजीयक, तहसीलदार, पटवारी और स्टांप वेंडरों के साथ अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया है।



ईओडब्ल्यू के उज्जैन एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि 7 अक्टूबर 2017 को आगर-मालवा के बाबूलाल यादव ने पीएसीएल कंपनी के सुख मोहिन्दर सिंह के खिलाफ कोडेड दस्तावेजों से रजिस्ट्री की शिकायत की थी। जिसमें फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा कृषि भूमि को बैंकों के माध्यम से नीलाम कराने वाली लोढ़ा समिति की वेबसाइट के माध्यम से हुआ था। जांच के दौरान पाया गया था कि, तीन सौ किसानों की 30 हजार बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर कंपनी ने 150 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है। इसमें सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 419, 120 बी व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar