चंबल अंचल में ठंड ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, चिड़ियाघर में व्हाइट टाइगर भी हीटर के सहारे

1/20/2022 1:00:59 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने तीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, ग्वालियर चंबल अंचल में तो कड़ाके की सर्दी जैसे कहर ढा रही है। आलम यह है कि इंसान तो इंसान जानवर भी सर्दी से कांप रहे हैं। यही  वजह है कि ग्वालियर के चिड़ियाघर में "व्हाइट टाइगर" का कुनबा हीटर के सहारे सर्द रातें बिता रहा है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने टाइगर को गर्मी देने के लिए 5 हज़ार वाट के हीटर लगाएं हैं।

PunjabKesari

ग्वालियर चंबल अंचल में इन दिनों रातें सर्द हो रही है। ग्वालियर चंबल अंचल रात का तापमान 2 से 5 डिग्री के आसपास चल रहा है। यहां की सर्दी ने बीते 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है यही वजह है कि कड़ाके की सर्दी अब लोगों के साथ जानवरों की भी मुसीबत बढ़ा रही है।

PunjabKesari

चिड़ियाघर में वाइट टाइगर, तेंदुआ, शेर सहित अन्य करीब 200 बड़े जानवर हैं जिन्हें सर्दी से बचाने के लिए जतन किए जा रहे हैं। Tiger के कैज़ में रात के वक्त 5 हज़ार वॉट के  हीटर जलाए जा रहे हैं। जिससे इनको सर्दी से राहत मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News