श्योपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री भारत कुशवाहा, बोले- कृषि कानून बनाकर PM मोदी ने क्रांतिकारी कदम उठाया

7/19/2021 8:23:46 PM

खरगोन (जेपी शर्मा): उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर श्योपुर पहुंचे। जहां उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवपुरी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर वृहद बैठक में भागीदारी करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास करती है। मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं, और प्रभारी मंत्री होने के नाते किसी भी कार्यकर्ता की समस्या मेरी भी समस्या है, इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या है, उससे मुझे अवगत कराऐं, मैं हर संभव सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में देश ने सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन से नागरिकों को सम्बल प्रदान किया है। मोदी सरकार ने कृषि कानून बनाकर आर्थिक क्रांति की दिशा में कार्य किया है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर किसानों को इस क्रांतिकारी परिवर्तन के फायदों से अवगत कराएं, ताकि किसान इसे समझकर सकारात्मक रूप से लें सकें। बैठक के दौरान स्वागत भाषण पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय एवं अंत में आभार प्रदर्शन पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी, विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गालाल विजय समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari