छतरपुर में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों को कट्टे की बटों से पीटा, मामला दर्ज
Saturday, Feb 08, 2025-07:25 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_24_0793221761.jpg)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने कुछ युवकों से मारपीट कर दी। मामला फोर लाइन सड़क पर महिंद्रा एजेंसी के पास का है। जहां तीन बदमाश गाड़ी से मुंह बांधकर आए और स्कूटी से जा रहे दो युवकों को रोककर कट्टे की बटों से मारपीट की। घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन लोगों पर की एफआईआर दर्ज की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे की मानें तो मारपीट करने वाले युवकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही तीनों युवाओं को गिरफ्तार किया जाएगा, उक्त मामले में पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।