अस्पताल से भगाया तो चोटिल पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर निकला पति, औलाद ने भी किया बेघर

10/24/2020 4:34:44 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मन को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहां जिला अस्पताल से जबरन डिस्चार्ज किए जाने के बाद एक पति अपनी चोटील पत्नी को हाथ ठेले में ले जाते हुए नजर आया। पत्नी को लिटाकर ठेला खींच रहे पति करण उईके ने बताया कि आठ दिन पहले पोला ग्राऊंड के पास मैजिक वाहन ने उसकी पत्नी को टक्कर मार दी थी जिससे उसके दोनों पैरों में चोट आई हुई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हुआ था बुधवार शाम को जिला अस्पताल से यह कहते हुए छुट्टी दे दी गई है कि जाओ अब नागपुर जबलपुर जहां इलाज कराना हो लेकर जाओ।



पीड़ित करण उईके ने बताया कि वह भीख मांगकर गुजारा करते है उसका घर द्वार भी नहीं है। ऐसे में घायल पत्नी को लेकर कहा जाए यह समझ नहीं आ रहा है। अस्तपाल में बोला कि अभी और रहने दो, लेकिन वे नहीं माने और ले जाने की पर्ची थमा दी।



ठेले पर घायल पत्नी को लेकर नजर आए करण उईके ने बताया कि सिवनी रोड़ शक्कर मिल के पास उसका मकान है। जहां उसके बच्चों ने विवाद के चलते घर से निकाल दिया। पिछले सात-आठ साल से वह बेघर होकर भीख मांग कर गुजर बसर कर रहे हैं।

meena

This news is meena