घड़ी डिटर्जेंट कंपनी में बड़ी लापरवाही, हौज में मिली कर्मचारी की लाश

3/8/2019 4:22:33 PM

पीथमपुर: औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर नम्बर 3 में स्थित देश की जानी मानी डिटर्जेंट कंपनी घड़ी में गुरुवार रात की शिफ्ट में कार्य करने गए संदीप पिता सुरेश पंवार उम्र 27 वर्ष निवासी सागौर की लाश फेक्ट्री परिसर में स्थित एक गंदे पानी के हौज के बाहर मिली।



मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना सुबह मिली और जब में कंपनी पहुंचा तो संदीप की लाश को हौज से बाहर निकाल कर रख दिया गया था। तत्पश्चात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है। कर्मचारी संदीप की मौत किन हालातो में व कैसे हुई इस पर से अभी पर्दा उठना बाकी है। इस घटनाक्रम से बाल्मीकि समाज में आक्रोश व्याप्त है और समाज के लोग धरने पर बैठ गए है। समाजजनों की मांग है कि संदीप की मौत की सूक्ष्म जांच की जाए तथा जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।



बता दें कि, दो वर्ष पूर्व भी एक आदिवासी मजदूर की पानी मे डूबने से मौत हुई थी। इस बार भी प्रथम दृष्टि में हेल्थ एंड सेफ्टी व प्रदूषण विभाग की लापरवाही का नजर आ रहा है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR