देवास में कुल्टा पत्नी ने प्रेमी से मिल पति को दी बेदर्द मौत, बीयर में नींद की गोली पिलाई, सर्जिकल ब्लेड से काटा गला
Monday, Jan 12, 2026-09:21 PM (IST)
देवास (एहतेशाम कुरेशी):देवास से एक सनसनीखेज मामले ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। यहीं नही कांड करने के बाद हत्या को हादसा बनाने की भी कोशिश की।

पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया
देवास से आई इस खबर से सनसनी फैल गई है । रिश्तों का ऐसा कत्ल हुआ कि सब हैरान रह गए। पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को महज़ 48 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। जिसे दुनिया एक सड़क हादसा समझ रही थी,वह दरअसल एक सोची-समझी खूनी साजिश निकली। पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए उसे एक्सीडेंट का रूप दे दिया। लेकिन पुलिस ने हत्यारों के हर मंसूबे को नाकाम कर दिया है।"
आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल को भी किया था क्षतिग्रस्त
देवास की सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है,जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है । 8 जनवरी की रात उज्जैन-देवास बायपास पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय राकेश मालवीय के रूप में हुई। शुरुआत में यह मामला एक साधारण सड़क दुर्घटना जैसा लग रहा था, क्योंकि आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की,तो कुछ संदिग्ध चेहरे भागते हुए नजर आए। शक की सुई मृतक की पत्नी की ओर घूमी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो परतें दर परत सच सामने आता गया।
पति को रास्ते से हटाकर बीमा क्लेम हासिल करने की थी योजना, बीयर में नींद की गोली खिलाई
कत्ल की यह साजिश इंदौर में रची गई थी। मृतक की पत्नी और मुख्य आरोपी देवेंद्र यादव एक ही जगह पर काम करते थे,जहाँ उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ । उन्होंने राकेश को रास्ते से हटाकर बीमा क्लेम हासिल करने की योजना बनाई । वारदात की रात,आरोपियों ने राकेश को बीयर में नींद की गोली खिला दी और फिर सर्जिकल ब्लेड से उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया ।
सबूत मिटाने के लिए पत्नी ने खून से सने कपड़े धोए
सबूत मिटाने के लिए पत्नी ने खून से सने कपड़े धोए,जबकि प्रेमी देवेंद्र ने अपने साथियों संजय और मनीष के साथ मिलकर लाश को बायपास पर फेंक दिया और बाइक में तोड़फोड़ कर दी। लिहाजा पुलिस ने देवेंद्र, संजय,मनीष, मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरु कर दी। पूरे मामले का खुलासा एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने किया ।

