धमतरी में स्कूल में बच्चों से लगवा रहे झाडू-पोछा,गांव की महिला ने कलेक्टर से की शिकायत

Saturday, Jul 05, 2025-12:43 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा के प्राथमिक शाला से एक मामला सामने आया है। जहां पर स्कूल परिसर के अंदर एक स्कूली छात्रा स्कूल में पोछा झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही है। वहीं गांव की एक महिला ने परिसर के अंदर बच्चों को काम करते हुए देखा तो इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से कर दी। 

PunjabKesariशिकायतकर्ता महिला पुष्प लता साहू ने कहा कि स्कूल में सफाई कर्मी मौजूद रहने के बावजूद बच्चों से स्कूल में झाड़ू पोछा कराया जा रहा है। इस तरह से स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चों से ऐसा कार्य कराना बहुत ही ज्यादा गलत है।

इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मामले में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News