पुलिसकर्मी अय्याशी के लिए किराए पर देता था घर के कमरे, छापेमारी में नाबालिग के साथ पकड़े गए 4 लड़के
Tuesday, Jan 21, 2025-08:26 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का काला कारनामा सामने आया है। जहां पुलिसकर्मी ने अपने घर को ही होटल बना रखा था जहां लड़के लड़कियां, प्रेमी जोड़े अपनी हवस पूरी करते थे। पुलिसकर्मी बाकायदा इसके बदले में मोटी रकम लेता था। मामले का खुलासा स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुआ। एरोड्रम थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान नाबालिग लड़की और चार लड़कों को घर से पकड़ा। सभी को पुलिस थाने ले जाया गया। हालांकि, दस्तावेज़ों और अन्य सामान के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई।
दरअसल इंदौर की एरोड्रम पुलिस को रहवासियों द्वारा सूचना दी गई थी कि थाना क्षेत्र के कावेरी नगर में 63 वर्षीय रिटायर्ड पुलिसकर्मी घनश्याम विश्वकर्मा के घर पर युवक-युवतियां आकर रुकते हैं और कमरे घंटों के हिसाब से किराये पर मिलते हैं। पुलिस टीम जब पहुंची तो आकाश जैन, विकास जाटव, मोहित बौरासी और आकाश मालवीय यहां मिले। पूछताछ करने पर वे दस्तावेज़ों के बारे में कुछ नहीं बता पाए। इसके बाद घनश्याम से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने लड़कों के रुकने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बाद में सभी को थाने लाया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये युवक किसी अवैध गतिविधि में शामिल तो नहीं थे। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।