इंदौर में महिलाओं ने शराब दुकान पर किया पथराव, वाहनों में की तोड़फोड़

Tuesday, Nov 26, 2024-06:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के कुशवाह नगर में रहवासियों द्वारा विगत कई वर्षों से शराब दुकान हटाने की मांग की जा रही है, विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र के विधायक एवं वर्तमान में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा चुनाव के दौरान मंच से सार्वजनिक रूप से चुनाव के तत्काल बाद उक्त शराब की दुकान को हटाने की घोषणा की थी। कैलाश विजयवर्गीय की घोषणा को 1 वर्ष पूरा हो चुका है किंतु अभी तक शराब की दुकान उसी स्थान पर मौजूद है जिसे लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने विजयवर्गीय के खिलाफ भी जमकर आक्रोश देखा गया। महिलाओं ने नारे लगाते हुए कैलाश विजयवर्गीय पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कुछ महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान के कारण कुशवाह नगर मुख्य मार्ग से महिलाओं एवं छोटे बच्चों का निकालना अत्यंत दुर्भर है, क्योंकि शराबी लोग चाहे जब महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं और उन्हें छेड़ते भी हैं। आज महिलाओं का आक्रोश इसलिए भी अधिक फूटा क्योंकि 2 दिन पूर्व इसी क्षेत्र में किराए के माकन में रहने वाली एक लड़की जब यहां से गुजर रही थी तब शराबियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकत की। जिसके कारण वह लड़की मजबूरी वश क्षेत्र छोड़कर चली गई।

PunjabKesari

आज शराब दुकान के विरोध में चक्का जाम एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान बाणगंगा थाने का बल भी मौके पर पहुंची किंतु महिलाओं के आक्रोश के चलते हुए वो भी महिलाओं को चक्काजाम करने से नहीं हटा सकी। इसी दौरान महिलाओ के हाथ में लाठी डंडे थे। वही महिलाओं ने शराब दुकान पर पथराव भी किया। वही बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि शराब दुकान हटाना जिला प्रशासन का काम है और बड़े स्तर पर निर्णय होते हैं अभी महिलाओं को बात सुनी जाएगी और ऊपर बताया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News