जबलपुर में डंपर चालक ने करवा चौथ मनाने बाइक पर जा रहे परिवार को मारी टक्कर,मासूम बेटी और पत्नी की मौत,पति गंभीर

Friday, Oct 10, 2025-11:53 PM (IST)

जबलपुर (डेस्क) जबलपुर में दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी , बाइक पर शख्स के साथ पत्नी औऱ बच्ची थी। इस भयानक हादसे में बेटी और पत्नी की मौत हो गई जबकी पति गंभीर रुप से घायल हो गया। यह घटना जिले के तिलवारा थाना अंतर्गत लम्हेटा बाईपास के पास हुई है । करवा चौथ का त्यौहार बनाने मायके जा रही पत्नी और बेटी की दुखद मौत से हर कोई दुखी है

पति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर मृतकों में घर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक बरगी का संतोष पत्नी रागिनी  और अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ बाइक पर करवा चौथ की पूजा करने भेड़ाघाट स्थित मायके जा रहा था। रात लगभग सवा आठ बजे के लगभग लम्हेटा बाईपास पहुंचने पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। डंपर के पहिए के नीचे आने से  मां बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

वहीं डंपर चालक ने पहले बाइक सवार परिवार को टक्कर मारी फिर डंपर रोड के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। आरोपी चालक घटना के बाद  वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं करवा चौथ के दिन हुई इस घटना जहा परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट गया है वहीं मासूम बेटी और पत्नी की असमय मौत से हर कोई दुखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News