खरगोन में लापरवाही बरतने पर गिरी बीएलओ पर गाज, सपना कर्मा को किया गया निलंबित, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Wednesday, Nov 12, 2025-04:19 PM (IST)
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन में निर्वाचन नामावली में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर में लापरवाही बरतने पर बीएलओ सपना कर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इस बडी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। देवलगांव की प्राथमिक शिक्षिका सपना कर्मा द्वारा नेट पोर्टल रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने और प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर एक्शन लिया गया है।

सपना कर्मा खरगोन विधानसभा क्षेत्र 185 मतदान केंद्र 394 में बीएलओ पदस्थ थी। एसआईआर में लापरवाही पर खरगोन में पहली कार्रवाई हुई है। जन जाति विभाग के सहायक आयुक्त इकबाल आदिल हुसैन ने कहा कि खरगोन के मतदान केन्द्र क्रमांक-394 की बीएलओ सपना कर्मा को एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
देवलगांव की प्राथमिक शिक्षक सपना कर्मा द्वारा ईआरओ नेट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने, बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति तहसील कार्यालय खरगोन की निर्वाचन शाखा में जमा नहीं करने के साथ ही बीएलओ प्रशिक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग इकबाल आदिल हुसैन द्वारा म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत निलंबन आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि में सपना का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सेगांव कार्यालय रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

