भोपाल में कोरोना विस्फोट, MP में 192 नए मामलों के साथ आंकड़ा बढ़कर 10 हजार से पार

6/12/2020 12:02:36 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक है। राज्य में अब तक सबसे संक्रमित जिला इंदौर था लेकिन पिछले कुछ दिनों में राजधानी भोपाल में कोरोना के एक साथ कई मामले सामने आने से भोपाल ने इंदौर को पछाड़ दिया है। गुरूवार को भोपाल में 85 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। और जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 543 पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 192 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10241 हो गई है।



जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में 7971 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 7779 नेगेटिव और 192 नए मामले सामने आए। 34 रिजेक्ट हो गए। गुरूवार को 4 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 431 हो गई है। हालांकि 150 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं इसके साथ ही डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 7042 हो गई है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2768 है। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10241 तक पहुंच गई है। 

meena

This news is Edited By meena