ससुर और बहु बैठकर छलका रहे थे जाम, नाती का खौला खून, कर दिया रुह को कंपाने ावाला कांड
Saturday, Dec 20, 2025-07:01 PM (IST)
रीवा(गोविंद सिंह): रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाए। यहां पर एक नाती ने डंडे से पीट-पीटकर अपने दादा की जान ले ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप है। दरअसल ससुर और बहू बैठकर शराब पी रहे थे
ससुर और बहू बैठकर पी रहे थे शराब
जानकारी के मुताबिक ससुर और बहू बैठकर शराब पी रहे थे और नाती ने डंडे से पीटकर दादा को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला बिछिया थाना क्षेत्र का है, जहां बहू के साथ जाम छलका रहे ससुर को उसके नाती ने हमेशा के लिए गहरी नींद सुला दिया। यह वारदात दोपहर तकरीबन 3 बजे की है, दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के दूसरे नाती ने बताया कि उसके बाबा ने बैंक से पैसे निकाले थे और अपनी बहू के साथ शराब पी रहा था। इसी बीच वो अपनी मां से विवाद करने लगा । जब मृतक श्रीनिवास साकेत ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी करण साकेत ने उसके ऊपर डंडे से हमला कर दिया। वो तब तक पिता को पिटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गईं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आऱोपी को हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची, नशे में धुत्त महिला वहीं बैठी थी, लेकिन आरोपी पुत्र वहां से फरार हो गया । दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि थाना प्रभारी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । लेकिन इस वारदात के बाद ससुर और बहू के शराब पीने को लेकर भी खुब चर्चाएं हो रही हैं।

