इंदौर में नहीं थम रहे लूट के मामले, पलक झपकते है पूर्व पार्षद का मोबाइल ले उड़े चोर

4/4/2021 5:05:14 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बाइकर्स गैंग ने लगातार पुलिस की नाक में दम मचा रखा है। जहां आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ भी मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चौराहे का है जहां जनप्रतिनिधि और पूर्व पार्षद अशोक जरवाल जंजीरवाला चौराहे पर अपने मोबाइल फोन से बात कर रहे थे। उसी दौरान मुंह पर मास्क लगाए ब्लू रंग की गाड़ी में दो युवक अचानक पीछे से आए और पूर्व पार्षद का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना इतनी जल्दबाजी में हुई कि पार्षद महोदय समझ ही नहीं पाए। जब तक वह लोगों को चिल्ला कर उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देते। तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। हालांकि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लेकिन यह पहला मामला नहीं है जहां इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। शहर में आए दिन लगभग 2 दर्जन से अधिक मोबाइल बाइक सवारों द्वारा छीन कर फरार हो जाने की घटनाएं सामने आती है। कहीं ना कहीं अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जिस तरह से बाइकर्स गैंग लगातार पुलिस को एक बड़ी चुनौती देता नजर आ रहा है हालांकि देखना होगा की सीसीटीवी फुटेज आने के बाद क्या इस गिरोह को पुलिस पकड़ पाएगी।
 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari