हार के शोक में डूबी कांग्रेस, इस नेता ने उठाए कमलनाथ पर सवाल

5/24/2019 2:59:01 PM

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव के परिणामों ने सभी को चौंका कर रख दिया है। कांग्रेस के सभी दिग्गज चुनाव हार गए। जिसके बाद पार्टी में खलबली मच गई है। वहीं हार के बाद पार्टी के अंदरखाने घमासान  भी शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने सीधे मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को निशाने पर लिया है।



सीएम कमलनाथ पर उठाए सवाल
दरअसल, विधानसभा मे जीत के बाद जिस तरह से कांग्रेस ने एकजुटता का परिचय दिया था, लोकसभा के बाद फिर बिखरी हुई नजर आ रही है। नेता अपनी ही पार्टी को लेकर सवाल खडे कर रहे है। हमेशा अपने बयानों और भाषणों से विवादों मे रहने वाले कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल एक बार फिर सुर्खिया में आ गए है। उन्होंने एक प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद पोस्ट किया है जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।गोयल ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ के काम पर सवाल उठाए और उनसे इसकी रिपोर्ट मांगे जाने की बात कही है। गोयल ने फेसबुक पर लिखा है कि ''कमलनाथ जी ने कहा था मैँ अब पीसीसी अध्यक्ष पद पर समय नहीं दे पाउंगा ज़िन्होने माह मैँ केवल एक घंटे समय देकर पीसीसी सम्हालने की बात कही उनसे रिपोर्ट ली जानी चाहिए। 

suman

This news is suman