प्रदेश के इन शहरों में रात को तेज बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

8/7/2018 6:36:40 PM

भोपाल : लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि रात को रुक रुककर तेज बारिश हो सकती है। जिसका असर शाम से ही देखने को मिला रहा है। सीधी और सतना में शाम से ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई। वहीं मौसम विभाग ने सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, छतरपुर, पन्ना एवं टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

वहीं प्रदेश के कई इलाकों में मानसून शुरु होने के बाद से उम्मीद से कम ही बारिश हुई है। ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में सूखे जैसे हालात हैं। भारी उमस से लोगों का हाल बेहाल है। जिसमें सबसे ज्यादा निराशा किसानों के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है।

 

 

rehan

This news is rehan