इन स्कूलों में जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं बच्चे

7/4/2018 12:50:04 PM

उज्जैन : शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पानदरीबा की दीवार गिरने से पांच छात्राओं के घायल होने की खबर ने कई माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है। स्कूल कितने सुरक्षित हैं, इसे लेकर उनके मन में सवाल उठ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने घटना को संज्ञान में लेकर जिले के सभी बीआरसी, इंजीनियरों के साथ बैठक की। जर्जर और विशेष मरम्मत योग्य स्कूलों की जानकारी जुटाई। जिसमें सामने आया कि जिले में 62 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल भवन जर्जर हैं और 58 स्कूलों में विशेष मरम्मत की जरूरत है। महिदपुर में छज्जूखेड़ी, कढ़ाई, मा.वि क्रमांक 1 और मा.वि क्रमांक 2 सहित सात ऐसे स्कूल हैं जहां अब भी जान जोखिम में डालकर बच्चे पढ़ रहे हैं। शासन से नए स्कूल भवन निर्माण और मरम्मत के लिए अब तक कोई फंड नहीं मिला है। 

शहर में 19 स्कूलों में विशेष मरम्मत की जरूरत
उज्जैन शहर में 19 प्राइमरी एवं मिडल स्कूलों में विशेष मरम्मत की जरूरत है। इनका निर्माण एवं मरम्मत का कार्य नगर निगम के माध्यम से होना है और इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से नगर निगम आयुक्त को पहले भी पत्र भेजा जा चुका है। लेकिन इस सिलसिले में अभी कोई कार्रवाई आगे नहीं हुई है।

suman

This news is suman