MP के इस जिले में हफ्तेभर में 302 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित 4 की मौत, ये लक्षण आए सामने

5/23/2021 8:28:33 PM

सागर(देवेंद्र कश्यप): देश अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से  निकल भी नहीं पाया कि अब संक्रमण का कहर बच्चों में दिखाई देने लगा है। सागर जिले में बच्चों पर कोरोना का कहर देखने सामने आया है। पिछले एक माह में 302 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं तथा इनमें से चार बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतकों में एक 9 माह का मासूम बच्चा भी शामिल है। गंभीर रूप से  पीड़ित 15 बच्चों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। कोरोना पॉजिटिव आ रहे बच्चों में जो प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह उल्टी-दस्त तथा पीलिया बताया जा रहा है। ऐसे मामलों में पिछले दो-तीन हफ्तों से लगातार वृद्धि हो रही है। 



बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है तथा इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां भी प्रारंभ कर दी है।  सागर के गढ़ाकोटा में तो चाइल्ड  कोविड  केयर सेंटर  भी तैयार किया गया है।  इस मामले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ सुमित रावत का कहना है कि  पिछले एक माह में 302 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं तथा इनमें से चार बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतकों में एक 9 माह का मासूम बच्चा भी शामिल है। 

meena

This news is Content Writer meena