चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने दिखाई सख्ती, शहर में बनाए चेकिंग प्वांइट

10/19/2018 12:06:42 PM

होशंगाबाद: प्रदेश में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, जिला निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग,यातायात पुलिस विभाग सख्त होते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के निर्देश पर  निर्वाचन आयोग की टीम, पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है। 


मप्र में जैसे ही आचार संहिता लागू हुई, वैसे ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल तिराहे पर चेकिंग पाइंट बनाया गया है और आने जाने बाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ताकि अपराधी तत्व किसी तरह शराब, हथियार व नगद पैसा न ले जा सके और किसी तरह की कोई घटना न घटे। जिले में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर  से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

suman

This news is suman