बाराती बनकर आए इनकम टैक्स अधिकारी, 3 बड़ी कंपनियों को बनाया टारगेट

2/13/2019 11:54:11 AM

भोपाल: प्रदेश में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर टीम ने मंदसौर, नीमच और जावरा में रिफाइनरी पर छापा मारा है। टीम ने मंदसौर के अमृत रिफाइनरी, नीमच की धानुका इंडस्ट्री और जावरा की अंबिका रिफाइनरी पर भी कार्रवाई की। विभाग द्वारा कंपनियों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है।



जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंदसौर, नीमच और जावरा में तेल कंपनी में एक साथ दबिश दी। मंदसौर में टीम ने अल सुबह बाराती बनकर गणेश वाटिका स्थित अमृत रिफाइनरी और कंपनी के मालिक के घर पर दबिश दी। बारात के स्टीकर लगे वाहन एक साथ गुजरे तो लोगों को लगा बारात रास्ता भटक गई है, लेकिन बाद सच्चाई सामने आई तो लोग चौंक गए। यहां दो दर्जन से ज्यादा आयकर के अधिकारी जांच में लगे हुए हैं। अलग अलग टीमों ने तीनों स्थानों पर कार्रवाई की। आईटी की एक टीम नीमच में जमुनियाकला इलाके में तेल की बड़ी धानुका रिफाइनरी इंडस्ट्री में जांच करने पहुंची तो एक टीम जावरा की अंबिका रिफाइनरी पहुंची। 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR