ग्वालियर में राजश्री पान मसाला के कई ठिकानों पर Income Tax का छापा
Thursday, Jun 16, 2022-06:30 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में राजश्री पान मसाला पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। राजश्री गुटखा कंपनी के मालिक राजू मगौरिया के ने एक साथ शहर में आधा दर्जन इलाकों में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
इनकम टैक्स विभाग ने सुबह 6 बजे राजश्री गुटखा के सभी संस्थानों पर एक साथ छापेमारी की। फिलहाल दाल बाजार हरिशंकर पुरम ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी चल रही है। गोदाम, ऑफिस अन्य जगह भी कार्रवाई चल रही है। बड़े स्तर पर इनकम टैक्स की चोरी होने का अंदेशा बताया जा रहा है।