उज्जैन में बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, नाराज कार्यकर्ताओं ने फूंका थावरचंद गहलोत का पुतला

11/2/2018 6:29:38 PM

उज्जैन: प्रदेश चुनाव में अव्वल चल रही भाजपा ने आज 177 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करके चुनावी समर की गर्माहट को बढ़ा दिया है हालांकि भाजपा ने घोषित किए गए प्रत्याशियों की सूची से 67 विधायकों के टिकट काटे भी हैं। 

जिले की घटिया विधानसभा से अशोक मालवीय को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है और विधायक सतीश मालवीय का टिकट काटा दिया है, बाहरी उम्मीदवार से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी लोकशक्ति कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का पुतला फूंका एवं नारेबाजी की।



विरोध का कारण बताते हुए जिले के संभागीय अध्यक्ष शंकर लाल अहिर ने कहा कि टिकट के मामले में भाजपा ने जातिवाद के आधार पर बंटन किया है और हमारे समाज को अनदेखा किया है। बीजेपी का घोषित बाहरी उम्मीदवार जनता की भावनाओं से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी रविदास समाज से जुड़े उम्मीदवार को टिकट देती तो उनके समाज के तीस-चालिस हजार लोग भाजपा का समर्थन अवश्य करते लेकिन अगर यह फैसला न बदला गया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR