निर्दलीय विधायक की CM कमलनाथ को चेतावनी, कहा- 'हमारे बिना नहीं चलेगी सरकार'

12/28/2018 10:23:26 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश की सत्ता में 15 साल बाद वापसी करने वाली कांग्रेस की कमलानाथ सरकार की मुश्किलें कम होने का काम नहीं ले रही हैं। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के कई दिन बीत जाने के बावजूद विभागों का बंटवारा नहीं होने की वजह से विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर है। वहीं मंत्री का पद नहीं मिलने से कई विधायक नाराज हैं।बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कमलनाथ सरकार को अल्टीमेटम दिया है।



बुरहानपुर सीट से कांग्रेस के बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीते ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा मंत्री पद की आस लिए एक पखवाडे से भोपाल में डटे हुए थे। लेकिन मंत्री पद नहीं मिलने से बुरहानपुर बैरंग लौटे, और जनता से आभार शुरू कर दिया। ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि बिना निर्दलीय विधायकों के कमलनाथ की सरकार नहीं चल सकती है और जल्द ही सरकार निर्दलीय विधायकों को मंत्री पद से नवाजेगी। 



 

suman

This news is suman