अॉनलाइन शॉपिंग व मल्टीनेशनल कंपनियों के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों का भारत बंद

9/27/2018 8:29:40 PM

भोपाल: केंद्र सरकार के द्वारा ई-कॉमर्स, फूड सेफ्टी एक्ट, ऑनलाइन शॉपिंग, वायदा कारोबार को मान्यता देने से होने वाले नुकसान को लेकर कन्फैडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को भारत व्यापार बंद का ऐलान किया है। शुक्रवार को प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर भी बंद रहेंगे।   

व्यापारियों के अनुसार मल्टीनेशनल कंपनियों को पिछले दरवाजे से प्रवेश देकर सरकार छोटे व्यापारियों को खत्‍म करना चाहती है। व्यापारियों का कहना है कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई आने से व्‍यापारियों और दुकानदारों की आमदनी कम होती जा रही है। मौजूदा नियमानुसार वॉलमार्ट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी लेने के बाद यह भी बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है।

वहीं ई-फार्मेसी के विरोध में दवा विक्रेताओं व मेडिकल स्टोर वालों ने भी शुक्रवार को हड़ताल करने का फैसला किया है। इस दौरान वे मेडिकल स्टोर बंद कर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं अॉनलाइन दवा के विक्रय पर भी प्रतिबंध की मांग की जाएगी। लेकिन तब भी मांगे पूरी नहीं हुई तो इसके बाद बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar