इंदौर: MTH में खराब दूध पीने से 15 बच्चों की मौत की खबर से मचा हड़कंप, कलेक्टर ने जांच के बाद बताई घटना सच्चाई
Thursday, Jul 06, 2023-03:30 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के एमटीएच सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत की खबर के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ जिसमें एमटीएच अस्पताल में परिजन 15 बच्चों की मौत की बाद कर रहे हैं। जैसे ही 15 बच्चों की मौत का मैसेज वायरल हुआ वैसे ही तुरंत कलेक्टर ने एडीएम अभय बेडेकर को मौके पर भेजा और मामले की जांच की। जिसमें पाया गया कि MTH हॉस्पिटल में 15 बच्चों की मौत की ख़बर भ्रामक है।

कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने स्पष्ट किया है कि MTH में ऐसी कोई घटना नहीं हुई हैं। यहां कुछ व्यक्तियों द्वारा हंगामा किए जाने की ख़बर पर प्रशासनिक अमले को भेजा गया है। कलेक्टर द्वारा मौके पर ADM एवं अन्य अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।

परिजनों का जो हंगामा चल रहा था उसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज कर दिया गया था जिसमें ख़राब दूध पीने से 15 बच्चों की मौत का आंकड़ा दिया गया था। इसको लेकर ADM एवं अन्य अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया। वहीं कुछ परिजनों ने बताया कि 6 से 15 बच्चों की मौत बुधवार और गुरुवार को हुई है। वहीं कुछ परिजनों का आरोप है कि खराब दूध पीने से बच्चों की मौत हुई है।

