माफियाओं पर सख्त हुआ इंदौर प्रशासन, बढ़ाई जाएगी इनाम की रकम

2/22/2021 4:51:59 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन की भू माफिया पर बड़ी कार्यवाही करते हुए इंदौर के खजराना और एमआईजी थाना क्षेत्र में रसूखदारों पर 6 मामले हुए दर्ज किये थे और एक भूमाफिया पर रासुका की कार्यवाही की गई है। वही एसपी आशुतोष बागरी द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन भी किया गया है जिसमें खजराना व एमआईजी के थाना प्रभारी व सायबर सेल से एक अधिकारी को टीम में शामिल किया गया है जिसमें बाकी 14 भूमाफियाओं पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।



वही एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि फरार भूमाफियाओं पर 10-10 हजार के इनाम को बढ़ाया जाएगा जिसका प्रपोजल डीआईजी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। वही कुछ भूमाफियाओं ने अपने नाम पते गलत लिखवा दिए थे जिससे भूमाफियाओं को ढूंढने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही एक भूमाफिया गुलाम रसूल की मौत हो चुकी है जिसकी जांच की जा रही थी। वही फरार भूमाफियाओं के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है लेकिन भूमाफिया पुलिस के हाथ नहीं लग पाए है।

meena

This news is Content Writer meena