ठंडे बक्से में इंदौर आगजनी की घटना का केस, 7 लोग जिंदा जले, लेकिन महीने भर में चालान भी पेश नहीं कर पाई पुलिस

6/9/2022 3:51:51 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना को 1 माह से ऊपर हो चुका है लेकिन अब तक पुलिस ने चालान पेश नहीं किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले में और भी सबूत इकट्ठे कर रही है और जांच कर जारी है।

गौरतलब है कि पिछले माह विजय नगर थाना क्षेत्र में आगजनी की घटना हुई थी जिसमें 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को गिरफ्तार किया था। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की बात कही थी लेकिन अब तक पुलिस ने चालान ही पेश नहीं किया है।



वही पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि जब तक पुलिस की विवेचना पूरी नहीं हो जाती तब तक चालान पेश नहीं किया जा सकता। मामला अत्यंत गंभीर होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूरे मामले में राय ली जा रही है जो भौतिक साक्ष जुटाए गए थे वे काफी थे लेकिन आरोपी को सख्त सजा दिलवाने के लिए पूरे मामले में और जांच की जा रही है। जांच पूरी होते ही चालान पेश किया जाएगा और पूरा केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा ताकि आरोपी को सख्त सजा हो सके।

meena

This news is Content Writer meena