इंदौर बेंच ने दिए जज के खिलाफ जांच के आदेश

10/13/2018 1:03:51 PM

इंदौर: प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने एक केस के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट ने एक जज के खिलाफ भी फैसला सुनाया है, जिसने केस के उज्जैन से इंदौर ट्रांसफर होने के बावजूद उसमें आदेश दे दिया था।

 

प्रदेश का यह मामला सरकार और भानुशाली हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के बीच जारी विवाद से जुड़ा हुआ है। यह केस उज्जैन में रजिस्टर हुआ और प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट में इसकी सुनवाई हुई। न्यायधीश जे.के माहेश्वरी ने जज को तीन महीने के अंदर जांच पूरी करने के बाद हाईकोर्ट रजिस्ट्री ऑफिस के समक्ष रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले के एक पक्ष भानुशाली हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी ने केस को उज्जैन से इंदौर ट्रांसफर करने की अपील की। हाईकोर्ट ने 17 अगस्त 2005 को केस ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar