इंदौर शहरवासियों को 19 दिनों तक झेलना होगा जल संकट

9/12/2018 11:31:38 AM

इंदौर : शहर के लोगों को 19 दिन और जलसंकट से जूझना होगा। जलूद स्थित नर्मदा परियोजना में सुधार संबंधी काम जारी हैं, जिन्हें पूरा होने में 30 सितंबर तक का वक्त लगेगा। इस कारण टंकियां नहीं भरने, पानी कम आने, नहीं आने और कम दबाव से आने का सिलसिला जारी है। सामान्य दिनों में शहर को रोज करीब 410 एमएलडी पानी मिलता है लेकिन फिलहाल यह आंकड़ा 360 एमएलडी के आसपास है। नगर निगम ने 23 जुलाई से जलूद में शटडाउन कर सुधार कार्य शुरू किए थे लेकिन डेढ़ महीने से ज्यादा होने के बावजूद 30 प्रतिशत काम अधूरे हैं।

निगम इंजीनियरों का कहना है कि अभी जलूद से इंदौर आने वाले पानी का 15 से 20 प्रतिशत लाइन लॉस, लीकेज आदि कारणों से बह जाता है। पंपों में सुधार और पुरानी लाइन बदलने से फालतू बहने वाले पानी का आंकड़ा पांच-सात एमएलडी तक सिमट सकता है। यदि निगम ने 10 एमएलडी पानी भी बचा लिया तो इतना पानी करीब 50 हजार लोगों के इस्तेमाल के लिए काफी है।
 

suman

This news is suman