सफाई के बाद अब ‘ठोस कचरा प्रबंधन’ में भी इस शहर का दबदबा, हासिल किया पहला स्थान

6/11/2018 11:50:40 AM

इंदौर : स्वच्छता में दूसरी बार पहले पायदान पर रहने वाले वाले इंदौर शहर ने अब ठोस कचरा प्रबंधन में भी पहला स्थान हासिल किया है। सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायर्नमेंट (सीएसई) ने देश के प्रमख 20 शहरों के ठोस कचरा प्रबंधन के मूल्यांकन की रिपोर्ट जारी की है। इसमें 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी में इंदौर को पहला स्थान मिला है।

इंदौर को मिला फोर लीव्स अवार्ड
बता दें कि मूल्यांकन रिपोर्ट में 12 मानकों के आधार पर फाइव लीव्स अवार्ड दिए गए। इनमें इंदौर को फोर लीव्स अवार्ड दिया गया है। अवार्ड के लिए तय किए गए मापदंडों में कलेक्शन, वेस्ट सेग्रिगेशन और प्रोसेसिंग के आधार पर शहरों को रैंकिंग दी गई है।

छोटे शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट करना आसान’
सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायर्नमेंट के वेस्ट मैनेजमेंट की प्रोग्राम मैनेजर स्वाति सिंह सामब्याल ने कहा कि बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट करना आसान होता है। इसी कारण छोटे व मध्यम श्रेणी के शहरों को फाइव लीव्स मिले हैं। वहीं, इंदौर बड़े शहरों की श्रेणी में पहले स्थान पर है।

तीन श्रेणियों में तय की गई शहरों की रैंकिंग...

        बड़े शहर

  10 लाख से ज्यादा आबादी

       मध्यम शहर

   1 लाख से 10 लाख की आबादी

      छोटे शहर

 1 लाख से कम आबादी

इंदौर (मध्य प्रदेश)

अजप्पुझा (केरल)

वेनगुरला (महाराष्ट्र)

मैसूर (कर्नाटक)

त्रिवेंद्रम (केरल)

पंचगनी (महाराष्ट्र)

ग्रेटर हैदराबाद (तेलंगाना)

गंगटोक (सिक्किम)

बोबीली (आंध्रप्रदेश)

Prashar

This news is Prashar