इंदौर कलेक्ट्रेट के भ्रष्टाचारी बाबू की पत्नी और साला गिरफ्तार, पत्नी के खाते में डाले थे 85 लाख

3/26/2023 3:36:31 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): कलेक्ट्रेट में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने घोटालेबाज बाबू मिलाप सिंह चौहान की पत्नी और साले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोनों के खाते में हितग्राहियों को दी जाने वाली राशि में गड़बड़ी कर ट्रांसफर किया था।

इंदौर कलेक्ट्रेट में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी मिलाप सिंह चौहान को अब सलाखों के पीछे है। वही गबन के मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी मिलाप सिंह चौहान की पत्नी और साले अतुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। मिलाप सिंह ने अपनी पत्नी के खाते में 85 लाख जबकि साले के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे, जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए उड़ा दिए। पांच करोड़ से ज्यादा के गबन के मामले में अब भी कई आरोपी फरार है जिनकी पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। आपको बता दें कि बाबू मिलाप सिंह चौहान लेखा शाखा में एकाउंट द्वारा गबन और धोखाधड़ी का केस दर्ज कयाम है।

meena

This news is Content Writer meena