इंदौर: कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 से पार, ड्यूटी करने वाले जवानों का आज से होगा साप्ताहिक अवकाश शुरु

4/24/2020 10:09:04 AM

इंदौर(गौरव कंंछल): इंदौर में कोरोना पॉजिटिव को लेकर हालात चिंताजनक बनते जा रहे है। गुरुवार को 84 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल आंकड़ा एक हजार से पार हो गया है। इसके साथ ही इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1029 हो गई। वहीं दो की मौत के साथ मृतकों की संख्या 55 हो गई। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को लगभग 438 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 84 नए पॉजिटिव मिले और 344 केस निगेटिव पाए गए। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 4842 के सेम्पल की जांच की गई हैं। जिनमें से 1029 एक्टिव केस हैं और बाकी अन्य में से 55 की मौत हो चुकी है।



कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
वहीं इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां जवानों के लिए अवकाश प्रारंभ किया गया है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी। आईजी विवेक शर्मा के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौर में सभी पुलिसकर्मियों को 12 से 14 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें मानसिक तनाव व शारीरिक थकान रहती है। इसलिए जवानों को दोबारा उर्जायुक्त करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसी के चलते एसपी (पूर्व) मो. यूसुफ कुरैशी व एसपी (पश्चिम) महेशचंद जैन को छुट्टी के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहले दौर में एक एएसपी, दो सीएसपी, चार टीआई व प्रत्येक थाने के चार-चार पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इस दिन वे पूरी तरह अवकाश पर रहेंगे और शासकीय कार्य से मुक्त रहेंगे। इससे वे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकेंगे। 

meena

This news is Edited By meena