शर्मनाक: पति आबकारी का अधिकारी पति, ससुर रिटायर्ड DSP फिर भी मांग रहे थे दहेज, मामला दर्ज

6/27/2021 2:37:03 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर की भंवरकुआं थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति और आलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी और सास ससुर के खिलाफ मारपीट और तलाक लेने के लिए दबाब बनाने का मामला दर्ज किया है। मामले में जिला आबकारी अधिकारी के पिता और मां को भी आरोपी बनाया गया है पिता इंदौर में टीआई रहा चुके है।

 

इंदौर में बेहद हाईप्रोफाइल मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सामने आया है। अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी फहरत नाजनीन ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई की उनके पति विनय रंगशाही, सास शीतल और ससुर अशोक रंगशाही उन्हें परेशान करते है। लगातार तलाक के लिए दबाब बना रहे है। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

 

अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के पिता अशोक रंगशाही डीएसपी के पद से रिटार्यड हुए है, और इंदौर में टीआई भी रहा चुके है। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari