इंदौर संभाग में कोरोना नियम तोड़ने वालों को मिल रही है अनोखी सजा

5/10/2021 12:02:03 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस अब तक जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले 2 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। इंदौर जोन के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया अलग-अलग शहर में अलग-अलग तरीके से जनता कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है, कई अस्थाई जेल भेज कर तो कहीं धूप में खड़ा कर लिखवा कर कई उठक बैठक लगाकर कहीं समझाइश देकर इन तमाम सख्ती के बाद पुलिस ने अब नया तरीका शुरू किया है।

पुलिस का मानना है हमारी सजा में ही आपका भला हैं, ऐसा ही एक उदाहरण बुरहानपुर से सामने आया है। जहां जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पीटी ग्राउंड ले जाया जाता है और करीब 1 से 2 घंटे पीटी परेड कराई जाती है। इससे लोग का स्वास्थ्य के अलावा लंग्स भी मज़बूत होंगे। पुलिस के आईजी का मानना है उनकी सजा में ही स्वास्थ का भला है।

meena

This news is Content Writer meena