इंदौर ड्रग्स कनेक्शन: NCB के दो जवान रिश्वत लेते गिरफ्तार, जिम संचालक को डराकर मांग रहे थे घूंस

12/27/2020 12:20:56 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): ड्रग्स मामले को लेकर आंटी और उनके कुछ साथी जेल की हवा खा चुके हैं। लेकिन अब इस केस में पुलिस का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। शनिवार को NCB के दो कांस्टेबल रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार ये आरक्षक ड्रग्स मामले में एक जिम संचालक को फंसाने की धमकी दे रहे थे। जिसके बदले में उन्होंने 3 लाख की रिश्वत भी मांगी थी।

PunjabKesari, Drugs Case Indore, Narcotics Department, NCB, Indore, Madhya Pradesh

ड्रग रैकेट में फंसाने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत...
जिम के मालिक प्रतीक जोशी ने बताया कि सुबह 10:30 बजे नारकोटिक्स ब्यूरो के दो जवान जिम पहुंचे, और जिम ट्रेनर शाद को नारकोटिक्स केस में फंसा देने की धमकी देकर 3 लाख की रिश्वत मांगने लगे और उसे अपने साथ जिम के नीचे ले गए। NCB जवानों के पीछे हम भी गए और उन्हें विजयनगर थाने के पास 2 जवानों और उनके ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पिछले कुछ दिनों से पब, जिम के साथ ड्रग नेटवर्क कनेक्शन को लेकर इंदौर पुलिस की स्पेशल टीम ने कई खुलासे किए हैं, की कम वक्त में युवाओं को बॉडी बनाने के लिए हर्बल ड्रग बताकर प्रतिबंधित ड्रग का डोज़ दिया जा रहा है। ऐसे कई ड्रग से जुड़े कारोबार करने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है। NCB के दो जवान और एक ड्राइवर के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जवान इंदौर NCB में पदस्थ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News