Video: बीजेपी को झटका, डेढ़ सौ से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा छोड़, कांग्रेस में हुए शामिल

11/17/2018 5:22:01 PM

इंदौर: चुनाव आते ही जहां पार्टी में दल-बदल का दौर जारी है। वहीं अब मतदाता अपने फैसले बदल रही है। जिस विधायक को बड़े गुमान से तथा भाजपा को हमेशा से जीत दिलाते आ रहे उन मतदाताओं ने विधायक मनोज पटेल के द्वारा फोन ना उठाने से नाराज आज कांग्रेस के जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।



जानकारी के अनुसार, देपालपुर के पास जलोदिया गांव के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। चंबल नदी किनारे बसे गांव जलोदिया पार जिसे भाजपा का गढ़ कहा जाता था और आजादी के बाद से लेकर विधानसभा चुनाव तक यहां बीजेपी जीतती आ रही है। उसके बावजूद भी यहां की जनता की आवाज ना सुनना तथा मोबाइल ना उठाना निवर्तमान विधायक मनोज पटेल को महंगा पड़ा और आज राजपूत व चौधरी समाज के डेढ़ सौ से ज्यादा लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए ।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR