गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद में छात्र की हत्या, QR Code से हुआ छात्र की हत्या का खुलासा

9/11/2022 2:28:47 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के सबसे पॉश इलाके विजय नगर में शुक्रवार देर रात पेट्रोल पंप पर हुए विवाद में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल करने वाले चाकू और 2 पहिया वाहन भी जब्त किया है। 

क्यूआर कोड से हुआ छात्र की हत्या का खुलासा

एसीपी भूपेंद्र ने बताया कि इंदौर में शुक्रवार को पूरा शहर अनंत चतुर्दशी के जश्न में डूबा था। दूसरी ओर शुक्रवार देर रात 2:30 बजे के लगभग विजय नगर थाना क्षेत्र के सहाय जी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान गाड़ी हटाने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हुआ। विवाद में गौरव नामक छात्र को आरोपियों द्वारा चाकू से हमला कर दिया। जिसमें गौरव की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी कैमरे और गाड़ी की तलाश शुरू की। वहीं आरोपियों द्वारा पेट्रोल पंप पर जिस क्यू आर कोड से पेमेंट किया गया था। उसके आधार पर आरोपियों का एड्रेस निकाल कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से लक्की जगदाले, राहुल सिंह ठाकुर, हर्ष लोखंडे, उदय पाल और मयंक काछी शामिल थे। आरोपी में लक्की का विवाद गौरव से हुआ था। जिस पर लकी ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया थाा।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh