मकान, सरकारी नौकरी, 6 लाख रुपये, मुफ्त इलाज और पढ़ाई...आदिवासी परिवार को धर्मांतरण के लिए दिया लालच

Tuesday, Jan 07, 2025-06:51 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक दंपत्ति द्वारा आदिवासी परिवार को ठीक से इलाज व सरकारी नौकरी देने का लालच देकर धर्मांतरण करवाने का प्रयास किया गया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

PunjabKesari

पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 का है। यहां पर अलीराजपुर झाबुआ का रहने वाला एक आदिवासी परिवार के कुछ सदस्य पिछले दिनों बीमार हो गए थे। इस बात की जानकारी जब जॉनी और उनकी पत्नी शैली को लगी तो वे आदिवासी परिवार के घर पर पहुंचे और इलाज का आश्वासन दिया लेकिन इलाज के साथ ही उन्होंने ईसाई धर्म अपनाने की बात कही। उन्होंने दंपत्ति से कहा कि यदि वे उनका धर्म अपना लेंगे तो मुफ्त इलाज के साथ साथ आर्थिक रूप से 6 लाख रु की मदद की जाएगी। साथ ही बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी। इसके अलावा रहने के लिए मकान वह तमाम तरह की व्यवस्था देने की बात कही। अंततः जैसे ही आदिवासी परिवार को इन सब बातों का लालच दिया गया तो परिवार के एक मुखिया को उनकी बातों में किसी तरह की कोई आशंका लगी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को दी।

PunjabKesari

इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस पूरे मामले में केरल के रहने वाली दंपति जानी और शैली को पकड़कर थाने लेकर आए। पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पूरे ही मामले एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है तो वहीं अन्य आरोपियों की इस पूरे मामले में किस तरह की भूमिका है उसकी जांच की जा रही है। मामले में एसीपी ने मंगलवार को बताया कि धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश का मामला सामने आया है इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News