नवविवाहिता को इतना परेशान किया, कि कर लिया सुसाइड, पति गिरफ्तार, सास की तलाश जारी
Thursday, Dec 25, 2025-03:22 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता महिला द्वारा संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सास की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, खंडवा की रहने वाली पायल की शादी करीब तीन साल पहले सीधी निवासी हेमप्रकाश से हुई थी। पायल और हेमप्रकाश का एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। कुछ दिनों पहले पायल ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हीरा नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। मायके पक्ष के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि पायल को उसके पति और सास द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति हेमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सह-आरोपी सास अभी भी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले की जाँच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

