Video: लॉक डाउन में फरिश्ता बने इंदौर TI, गरीबों को बांटे, भोजन और फल

3/25/2020 6:14:17 PM

इंदौर(गौरव कंछल): दुनिया भर में फैले कोरोना ने लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार तो अपनी तरफ से लगातार कोशिशें कर ही रही हैं लेकिन देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने स्तर पर कोशिश में जुटे हुए हैं। एक ऐसा ही चेहरा इंदौर पुलिस जवान का देखने को मिला है। यह हैं टी आई कमलेश शर्मा जो पुलिस स्टेशन पंढरीनाथ पथ पर पदस्थ हैं। शर्मा ने आज अपने थाना क्षेत्र के अनेक गरीबों को भोजन-फल वितरित किये और उनके हाथ साफ करवाये।

कोरोना के चलते देश भर में लॉक डाउन किया गया है। जिसके चलते न तो कोई घर से बाहर जा सकता है और न ही कोई अंदर आ सकता है। यहां तक कि उन लोगों के काम धंधे ठप्प हो गए हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन लॉक डाउन के कारण वे घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए इंदौर के टीआई आगे आए। उन्हें जरुरत की चीजें उपलब्ध कराई। आपकों बता दें कि, शर्मा ने पूर्व में भी विभिन्न थानों पर रहते हुए वंचितों-असहायों के लिये अनेक कार्य किये हैं।

meena

This news is Edited By meena