स्वच्छता में नंबर वन होने के बाद अब इंदौर बनेगा देश का पहला 'जीरो लैंडफिल सिटी'

12/28/2018 3:47:05 PM

इंदौर: देश में सबसे ज्यादा स्वच्छ शहर का खिताब पाने वाला इंदौर एक बार फिर सफाई के मामले में झंडे गाड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत साल के अंत तक इंदौर को देश की पहली 'जीरो लैंडफिल सिटी" घोषित करने की तैयारी चल रही है। यह जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने फेसबुक पर साझा भी की है।

केन्द्रीय और शहरी विकास मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि निगम ने देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में 10 लाख टन पुराने कचरे का निपटान किया है। 2017-18 में सफाई में नंबर एक शहर होने के बाद इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है। महापौर मालिनी गौर ने भी मंत्रालय की इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि, 'दिसम्बर 2018 के अंत तक इंदौर में 'जीरो लैंडफिल सिटी' बनने के लिए जल्द इंदौर नगर निगम ने देवगुराड़िया क्षेत्र में चट्टानी जमीन पर लेटे हुए कचरे के 10 लाख मीट्रिक टन को साफ करने के लिए अपने मोजे खींचना शुरू कर दिया है। इंदौर को स्वच्छ शहर का नाम स्वच्छ चिप्स (2017-18) के रूप में किया गया है । निगम कहते हैं कि वे सभी स्वच्छ चिप्स 2019 के लिए तैयार हैं।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar