उज्जैन के होटल में इंदौर के युवक ने काटी नस...देवास से जुड़ी घटना की कड़ियां
Tuesday, Jul 30, 2024-01:32 PM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह) : इंदौर के एक युवक ने होटल के एक होटल में हाथ की नस काट ली। बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसने अपने साथ होटल साथ आई युवकी के साथ मारपीट की। इसके बाद खुद हाथ की नस काट ली। फिलहाल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्जी किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एएसपी जयंत राठौर ने बताया कि इंदौर का एक युवक पिता हेमराज एक युवती के साथ सोमवार को हरसिद्धि मंदिर के नजदीक होरी पैलेस होटल में ठहरा था। दोनों ने सोमवार को महाकाल मंदिर में दर्शन किए और बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हुए। आज सुबह होटल के कमरे में ही दोनों का आपस में विवाद हुआ। युवक ने युवती के साथ मारपीट की। युवती कमरे से निकलकर होटल के काउंटर पर आई और कर्मचारियों को जानकारी दी। कर्मचारी कमरे तक पहुंचे तो युवक ने दरवाजा बंद कर लिया था।
मामले की सूचना होटल के कर्मचारियों ने थाने जाकर दी। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले युवक ने कमरे का दरवाजा खोल दिया था लेकिन उसने अपने हाथ की नस काट ली थी जिसके चलते वह खून से लथपथ हो गया था। आनन फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस को कमरे से शराब की टूटी हुई बोतल मिली है जिससे युवक ने अपने हाथ की नस काटी थी।