खतरे के निशान तक पहुंची इंद्रावती, कई जिलों में अलर्ट जारी

8/16/2022 2:12:43 PM

जगदलपुर (सुमीत सेंगर): छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शनिवार से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण नदी-नालों के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसे देखते हुए 7 जिलों के कलेक्टर द्वारा प्रशासन की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और सभी निचली बस्तियों में इसकी मुनादी की जा रही है। वहीं बस्तर की इंद्रावती नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और रविवार रात 9 बजे तक डेंजर जोन के 7 मीटर को पार कर चुका है। वहीं लगभग 4 से 5 घंटे के अंदर खतरे के स्तर को भी पार करने की पूरी संभावना बनी हुई है।
 

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद स्थित केंद्रीय जल आयोग के द्वारा सोमवार सुबह 11 बजे तक इंद्रावती नदी के जल स्तर को 10.75 मीटर तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जो खतरे के निशान से 2.45 मीटर ज्यादा है। इससे निचले इलाकों में होने वाले जलभराव के कारण होने वाली समस्या को देखते हुए राहत केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।  इसके साथ ही पुलिस और होम गार्ड के जवानों को भी राहत और बचाव के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
 

 

meena

This news is Content Writer meena