कोरोना वॉरियर्स के साथ अमानवीय व्यवहार, बेहोश होकर आधे घंटे तक रास्ते पर पड़ा रहा(Video)

5/28/2020 3:40:10 PM

सागर(देवेंद्र कश्यप): कोरोना संकट में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स की अब तक की सबसे मार्मिक तस्वीर सामने आई है। मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है। जहां पीपीई किट पहने पैरामेडिकल कर्मचारी गश खाकर रास्ते पर गिर पड़ा, लेकिन बीएमसी के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने उसकी मदद के लिए किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सागर के टीवी अस्पताल से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा था। इसके बाद पैरा मेडिकल का एक स्टाफ मेंबर बेहोश होकर रास्ते में गिर गया। तकरीबन 25 मिनट तक वह रास्ते पर पड़ा रहा, लेकिन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के किसी भी कर्मचारी ने उसे उठाने की जहमत नहीं उठाई।

PunjabKesari

करीब आधे घंटे बाद 108 के कर्मचारियों ने उसे उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल अचानक गश खाकर गिरने का कारण का पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News