कोर्ट में कैदी ने पुलिसकर्मी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, भागने के लिए की मारपीट, पुलिसकर्मी चोटिल

Thursday, Oct 09, 2025-04:26 PM (IST)

छतरपुर: नौगांव थाना क्षेत्र के सिविल न्यायालय में एक कैदी ने पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय कैदी कोर्ट से भागने की कोशिश कर रहा था।

नौगांव टीआई बाल्मीकि चौबे ने बताया कि आरोपी शिवम उर्फ शिव प्रताप राजपूत को न्यायालय से ले जाया जा रहा था। उसे रोकने की कोशिश करते समय प्रधान आरक्षक हरि प्रकाश के साथ मारपीट हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक दांत भी उखड़ गया। पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News